MP POLICE फिजिकल दिनांक
Mp police फिजिकल दिनाक पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा तय कर दी गई है आरक्षक (जीडी) एवं आरक्षक (रेडियो) के कुल 7411 पदों पर भर्ती हेतु म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल व्दारा ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 12.08.2023 से 12.09.2023 तक आयोजित कराई गई थी।
उक्त परीक्षा का परिणाम दिनांक 07.03.2024 को म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल व्दारा वेबसाईट www.esb.mp.gov.in पर जारी किया जा चुका है। सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Proficiency Test) PPT ली जाएगी।
ऑनलाईन परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिये म.प्र. कर्मचारी चयन मण्डल भोपाल व्दारा वेबसाईट पर सूचना-पत्र जारी किये जायेंगें, जिसे डाउनलोड कर, निर्धारित शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थल पर लाना अनिवार्य है। सभी उम्मीदवारों को उनकी निर्धारित दिनांक को ही पहुँचना है। उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिये जो दिनांक व स्थान सूचित किया जा रहा है. उस दिनांक व स्थान में कोई परिर्वतन नहीं किया जायेगा।
इन स्थानों पर होगी परीक्षाएं
भोपाल- मोतीलाल नेहरू स्टेडियम।मुरैना- परेड ग्राउंड 5वीं वाहिनी।इंदौर- पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय। ग्वालियर- परेड ग्राउंड 14वीं वाहिनी।जबलपुर- परेड ग्राउंड 6वीं वाहिनी रांझझी।उज्जैन- महानंदा एरीना ग्राउंड, देवास रोड। सागर- शासकीय इंदिरा गांधी इंजीनियरिंग कालेज। रीवा- परेड ग्राउंड 9वीं वाहिनी। बालाघाट- फुटबाल ग्राउंड 36वीं वाहिनी। रतलाम-भगत सिंह शासकीय पीजी कालेज, बस स्टैंड के पास।
Mp police फिजिकल दिनाक
अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण एवं 800 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक निम्नलिखित दस स्थलों पर दिनांक 23.09.2024 से दिनांक 09.11.2024 (दिनांक 29.09.24, 03.10.24 से 15.10.24, 22.10.24, 28.10.24 से 03.11.24 को परीक्षा अवकाश रहेगा) तक किया जाएगा, जो प्रतिदिन 6:00 बजे से आरंभ होगा।